अगर खुद की Website बनवानी है तो हमसे बनवाएं

क्या आपको अपना Blog या Website Banwani Hai? क्या आप असमंजस में हैं की Blogging करने के लिए अपनी Website कहाँ से बनवाएं या किससे बनवाएं? अगर आपको किसी ऐसी Website बनाने वाली Company की तलाश है जो कम से कम पैसे में आपको शानदार Blog बनाकर दे तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं.
Blogging के क्षेत्र में सफलता पाने की चाहत रखने वाले ज्यादातर लोगों की सबसे बड़ी और शुरुआती मुश्किल Website ही होती है.उन सबको अपनी Website Banwana Hai लेकिन समझ नहीं आता की कहाँ से बनवाएं. क्योंकि लोग Website बनाने के लिए 3 से 4000 रूपए तक वसूल कर रहे हैं.
ऐसे में एक नए Blogger का निराश होना स्वाभाविक है. क्योंकि हम सब जानते हैं की Domain और Hosting खरीदने के बाद ज्यादातर लोगों के पास इतना पैसा नहीं बचता की वो Website बनवाने के लिए 4-5 हज़ार रूपए और Pay कर सकें. सबका अपना एक सिमित Budget होता है.
Internet पर Online पैसा कमाने के कई जरिये हैं. Internet ने लोगों को घर बैठे Online काम करके पैसे कमाने का मौका प्रदान किया है. इनमें से कई काम ऐसे हैं जो लोगों को तुरंत प्रभाव के साथ पसंद आते हैं. उन्ही में सबसे पहला नंबर आता है Blogging का.
हम सब जानते हैं की अपनी खुद की Website बनाकर हम Blogging के जरिये काफी पैसा कमा सकते हैं और बहुत सारे लोग कमा भी रहे हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें अपनी Website या Blog बनवाना होता है, और वो भी WordPress पर. उसके बाद ही हम आगे के बारे में सोच सकते हैं.
अगर आपको Seriously Blogging करनी है और उसमें सफल होना है तो आपको WordPress Website ही बनवानी होगी अन्यथा Blogger Platform पर आप कामयाब नहीं हो पायेंगे. आपने आज तक एक भी ऐसा Case नहीं देखा होगा जिसमें कोई Blogger पर बनी Website से अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहा हो.
सभी सफल Bloggers का Blog WordPress पर ही है और वो उससे काफी अच्छी Income Generate कर रहे हैं. खैर मुद्दे पर आते हैं. अगर आप भी Blogging करना चाहते हैं और आपको अपनी खुद की एक बढ़िया सी Website बनानी है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें की कम पैसे में अपनी Website किससे बनवाएं.
Website कहाँ से बनवाएं – Website Banwani Hai
Websitemaking.in एक ऐसा Platform है जहाँ उन लोगों को हर तरह की Service मिलती है जो Blogging की शुरुआत करना चाहते हैं. जी हाँ दोस्तों ठीक समझे आप. अब आपको अपनी Website बनवाने के लिए कहीं और धक्के खाने की जरुरत नहीं है.
हम आपको ठीक वैसी ही Website बनाकर देंगे जैसी आप चाहते हैं. अपनी जरूरत और इच्छा के बारे में हमें बताएं, या फिर हमें कोई Demo Blog दिखाएँ. हम आपके लिए भी वैसा ही Blog बनाकर देंगे वो भी दूसरों की तुलना में काफी कम पैसों में.
हम आपकी जरुरत के हिसाब से ठीक वैसी ही वेबसाइट बनायेंगे जैसा जैसा आप हमें बताएँगे. वैसे Blogging करने के लिए हमें एक साधारण Blog की ही जरुरत होती है जो Fast Load हो, जिसका Navigation अच्छा हो और Simple हो. तो अगर आपको अपने लिए Website Banwani Hai तो हमें एक अवसर जरूर प्रदान करें.
कई लोगों के मन में सवाल आ सकता है की हम आपसे ही Website क्यों बनवाएं, हमें आपसे वेबसाइट बनवाने में क्या फायदा होगा? तो चलिए हम आपको इसके कारण समझाने की कोशिश करते हैं. अगर आप हमसे अपनी Website बनवाते हैं तो आपको 3 बड़े फायदे मिलेंगे.
(1) हम आपको सबसे कम पैसों में Website बनाकर देते हैं.
(2) हमसे Website बनवाने पर आपको पूरे 1 महीने का Support मिलता है जिसमें हम आपकी हर तरह से पूरी मदद करते हैं.
(3) हमसे Website बनवाने पर आपको हमारी अन्य दूसरी Services पर काफी अच्छा Discount मिलता है.
चलिए अब आपको थोडा Detail में समझाते हैं. देखिये सबसे पहली बात आती है पैसों की. हर कोई चाहता है की कम से कम लागत में उनकी Website बनकर तैयार हो जाए. ये स्वाभाविक है, लेकिन आप पता करेंगे तो पाएंगे की लोग Website बनाने के लिए 3000 से 5000 रूपए तक की मांग कर रहे हैं.
ध्यान रखने वाली बात यहाँ ये है की ये सिर्फ Blog बनाकर देने की Payment है. Domain और Hosting आपकी खुद की होती है, मतलब वो खर्च अलग से होता है. हमारे हिसाब से ये बहुत ही ज्यादा हो जाता है, क्योंकि Blogging की शुरुआत करने वाले ज्यादातर लोगों के पास Income का कोई जरिया नहीं होता.
उनमें से ज्यादातर Students होते हैं या फिर कोई छोटा मोटा काम करने वाले लोग. इतना सब Manage कर पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है. अब सवाल आता है की हम आपको Website कितने पैसे में बनाकर देंगे? तो इसका जवाब है सिर्फ और सिर्फ 1250 रूपए में.
जी हाँ Websitemaking.in आपको मौका दे रही है सिर्फ 1250 रूपए में अपनी WordPress Website बनवाने का. तो अब सोचने वाली बात ही नहीं है की अपनी Website कहाँ से बनवाएं? क्योंकि हम आपके लिए Website सिर्फ कम पैसों में बना ही नहीं रहे हैं बल्कि साथ में 1 महीने का पूरा Support भी दे रहे हैं.
Support की अहमियत क्या होती है ये हम बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं. ये सब आपको भी बाद में समझ आ जाएगा. लोग आपको वेबसाइट बनाकर देने के बाद आपसे बात तक नहीं करते. जब आप उन्हें Message करेंगे की उन्हें एक और Website Banwani Hai तभी वो आपसे बात करेंगे, अन्यथा नहीं.
यही बात नए Blogger के लिए गले की फांस बन जाती है. क्योंकि बाद में उन्हें छोटी छोटी चीज़ों और Errors को ठीक करने के लिए या फिर Blog में थोडा Change करवाने के लिए भी दूसरों का मुहं ताकना पड़ता है. यहाँ तक की उन्हें दोबारा उन चीज़ों के लिए किसी को Pay करना पड़ जाता है.
ये सब चीज़ें हम अनुभव कर चुके हैं, यही कारण है की हमने नए Bloggers की सहायता करने हेतु 1 Month Support Free देना तय किया है. इस 1 महीने में आपको जो भी Changes करवाने हैं या Website Functions के बारे में कुछ पूछना है तो बेझिझक पूछ सकते हैं.
दोस्तों Support का साथ होना बहुत बड़ी चीज़ है, ये आपको भी समय के साथ साथ समझ आ जाएगा. इसीलिए आपसे कह रहे हैं की अगर अपनी Website बनवानी है तो हमसे ही बनवाएं. इसके अलावा एक और बड़ा फायदा आपको हमारी अन्य सस्ती Services के रूप में मिलेगा जिसमें Domain, Hosting और Blogging Learning वगैरह आते हैं.
हम से Website बनवाना आपको कितना सस्ता पड़ेगा ये हम आपको एक उदहारण देकर समझाते हैं. इसके लिए आपको एक बार WordPress Website बनवाने में आने वाले खर्च के बारे में जानना आवश्यक है, तो चलिए जानते हैं.
Website बनवाने में कितना खर्च आता है या कितने पैसे लगते हैं
एक WordPress Blog बनाने के लिए हमें मुख्यतः 2 चीज़ों की जरुरत होती है, पहला है Domain और दूसरी है Hosting. इसके बाद आता है अपनी Website बनवाने का खर्च. चलिए अब जोड़कर देख लेते हैं की आपको अपनी Website बनवाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होते हैं.
Domain (1 साल के लिए ) – 850/-
Hosting (1 साल के लिए) – 2000/-
Website बनवाने का खर्च – 3000 (कम से कम)
कुल खर्च – 5850 रूपए
तो देखा आपने, अगर आप किसी दुसरे से अपनी WordPress Website बनवाते हैं तो आपका कुल 6000 के आस पास खर्च आता है. उसमें भी आपको किसी तरह का कोई Support नहीं दिया जाता, बस एक बार आपको Website बनाकर दे दी जायेगी, उसके बाद आप खुद जिम्मेदार होंगे.
अब अगर यही Website आप हमसे बनवाते हैं तो आपका कुल खर्च कितना आएगा जरा ये भी देख लीजिये –
आपका पसंदीदा Domain (1 साल के लिए) – सिर्फ 550/-
बढ़िया Fast Hosting ( (1 साल के लिए) – सिर्फ 1450/-
Website बनवाने का खर्च – केवल 1250/-
कुल खर्च – सिर्फ और सिर्फ 3250 रूपए
वो भी पूरे 30 दिन के Support के साथ जिसमें आपकी पूरी मदद की जायेगी. हमसे वेबसाइट बनवाने पर आपका लगभग 50% पैसा बच रहा है, ये किसी भी तरह से कम नहीं होता है. तो अगर Website Banwana Hai तो किससे बनवाएं आप समझ ही गए होंगे, बाफी फैसला आपके हाथ में है.
हम से Website बनवाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. बस हमारे E- Mail Address पर Mail भेजकर हमें अपनी जरुरत के बारे में बताएं. या फिर आप हमारे Phone No. पर Call करके हमसे बात करें.
हमारी Team आपकी पूरी बात को अच्छी तरह सुनेगी और आपको बताएगी की आपके लिए क्या सही रहेगा. हम आपको ठीक वैसा ही Project तैयार करके देंगे जैसा आप चाहते हैं. Payment वगैरह की पूरी Process आपको Call के दौरान बता दी जाती है जो आप Paytm से या Direct Bank Transfer कर सकते हो.
हमारी सहायता करने की प्रवृति का ही कमाल है की हमसे हर रोज नए नए Customers जुड़ते चले जा रहे हैं. हमारा अपना एक भरोसा और अलग ही पहचान है, ये बात आप भी महसूस करेंगे जब आप हमसे जुड़ जायेंगे. आप कभी भी किसी भी वक़्त बिना हिचकिचाए हमसे बात कर सकते हैं.
- हमसे संपर्क करें
- ब्लॉगिंग कहाँ से सीखें
- ब्लॉगिंग सम्बन्धी समस्याओं का समाधान
- अच्छी और सस्ती होस्टिंग कहाँ से खरीदें
- सस्ता Domain कहाँ से ख़रीदे
ये था हमारा लेख Website Banwani Hai – Website कहाँ से बनवाएं. उम्मीद है आप समझ ही गए होंगे की अगर आपको Website Banwana Hai तो अपना WordPress Blog किससे बनवाएं. अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो इसे Like व् Share जरूर करें. किसी तरह की सहायता के लिए हमें Mail करें. धन्यवाद.
3 Responses
bahut achchhi information hai ..Nice
Thanks.
Nice article sir